श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 4 की मौत | #NayaSaberaNetwork
10 वर्षीय बालिका सहित 4 की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल
मैनपुरी शीलता माता मंदिर से नेजा चढ़ाकर फिरोजाबाद लौट रहे थे श्रदालु
आशीष धुसिया @ नया सबेरा नेटवर्क
मैनपुरी। नगर के माता शीतल देवी मंदिर से नेजा चढ़ाकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी। हादसे में 10 वर्षीय बालिका सहित 4 की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हुए है।
जनपद फिरोजाबाद के थाना जसराना के ग्राम खडीत मिलावटी निवासी श्रद्धालु सोमवार की देर सायं नगर के प्राचीन शीतल देवी मंदिर से नेजा चढ़ाकर वापस गॉव लौट रहे थे। थाना औंछा क्षेत्र के नगला हार के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 10 वर्षीय गरिमा, 16 वर्षीय रागिनी, 35 वर्षीय मालती और 65 वर्षीय वृद्धा गीता देवी की मौत हो गई।
हादसे में डेढ़ दर्जन के अधिक श्रद्धालु घायल हुए है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। एएसपी और सीओ सिटी मौके पर पहुँचे है।
No comments