एनआरआई सुमित्रा सिंह ने टीडी कॉलेज को दिए 37 कंप्यूटर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कुलपति ने 3 माह का बेसिक कोर्स शुरू करने के दिये निर्देश
जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कॉलेज मैं डॉ रवि प्रकाश संगणक कक्ष का लोकार्पण किया गया जिसमें 37 नए कंप्यूटर सिस्टम एनआरआई सुमित्रा सिंह माधोपट्टी ने टीडी कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए दिया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य रहीं। कार्यक्रम की शुरु आत में साइंस बिल्डिंग में बने डॉ रवि प्रकाश संगणक कक्ष का फीता काटकर कुलपति ने लोकार्पण किया, समारोह के दौरान बलरामपुर हाल में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने अपनी बात की शुरु आत एक मुहावरे से कि बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर उनका कहना था कि समाज में दो तरह के लोग होते हैं लोग बड़े तो हो जाते हैं लेकिन उनका कार्य बड़ा नहीं होता और वह लोग जो अपना कार्य से बड़े होते हैं अपना व्यक्तित्व बनाते हैं सभी के मानस पटल पर हमेशा के लिए छा जाते हैं। सुमित्रा सिंह ने जो कंप्यूटर छात्र-छात्राओं के लिए दिए हैं इससे इनके विजन और मिशन का पता चलता है कि किस प्रकार से आदमी चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकता है। विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति दुर्ग सिंह चौहान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कंप्यूटर और कम्युनिकेशन को जोड़ा जाता है तो पूरी दुनिया जुड़ जाती हैं। संसार के सभी वि·ाविद्यालयों में भारतीयों की भागीदारी है हम लोगों को मिलकर भारत के लिए सोचने की जरूरत है। टेक्नॉलॉजी और भारत का ज्ञान पूरे वि·ा का कल्याण करेगा डा रवि प्रकाश सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि वे अजातशत्रु थे और सुमित्रा सिंह के अमेरिका से लेकर भारत तक के उनके द्वारा हो रहे कार्यों को सराहा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भी सुमित्रा सिंह द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने स्वागत किया। अध्यक्षता प्रोफेसर कीर्ति सिंह ने किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का सुमित्रा सिंह ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ हरिओम त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर राधेश्याम सिंह, दुष्यंत सिंह, प्रकाश सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, संजय सिंह, डॉ डीआर सिंह, डा विजय प्रताप, सिंह डा राजीव रतन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments