स्वंय सेवी संगठन 31 मई तक भेजें प्रस्ताव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा मानसिक मंदित आश्रय गृह, सह प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन के लिए अनुदान दिये जाने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद में दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थायंे जिनके द्वारा मानसिक मंदित तथा मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन के लिए आश्रय गृह सह प्रशिक्षण का संचालन किया जाता है एवं राज्य सरकार से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अनुदान प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु इच्छुक हो तो अपने आवेदन पत्र मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन के लिए आश्रय गृह, सह प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों को अनुदान दिये जाने के लिए गाईड लाईन्स में दी गयी व्यवस्था के अनुसार अपने प्रस्ताव 31 मई तक कार्यालय में जमा करें जिससे कि प्रस्ताव निदेशालय प्रेषित किये जाने के लिए अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।
No comments