पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रूपये का ईनामी लूटेरा गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल व लूट के रूपये बरामद
जौनपुर। अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना बक्सा, बदलापुर, खुटहन स्वाट की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 25000 रुपये के ईनामी एवं लूट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि 3 शातिर लुटेरे जौनपुर से बदलापुर की तरफ घटना करने के इरादे से जा रहे हैं जिनके पास तमंचा व चोरी की गाड़ी है। इस पर पुलिस टीम हाईवे पर पहुंच गयी जहां जौनपुर की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को इशारा करने पर वे लोग पुलिस टीम पर फायर करते हुये भागने लगे। थानाध्यक्ष बक्सा एवं खुटहन द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गया। मौके से दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घायल बदमाश को प्रारंभिक उपचार हेतु जिला अस्पताल जौनपुर से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल बदमाश बृजेश गौतम पुत्र दूधनाथ गौतम निवासी गोंठवा थाना महाराजगंज है जो बक्शा की लूट में शामिल है जिसके चलते उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित है। पकड़े गये बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेजने वाली पुलिस के अनुसार फरार बदमाश इंदल उर्फ नान्हू उर्फ करन पुत्र दूधनाथ गौतम निवासी गोंठवा थाना महाराजगंज सहित एक अज्ञात है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह थाना बक्शा, उपनिरीक्षक मनोज सिंह थाना बक्सा, उपनिरीक्षक आदेश त्यागी प्रभारी स्वाट टीम, प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा थाना बदलापुर मय टीम एवं थानाध्यक्ष अश्वनी दुबे थान खुटहन मय टीम शामिल रहे।
![]() |
Ad |
No comments