सीएससी के माध्यम से बीमा पाठशाला का आयोजन 24 से | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जिले के सभी गांव में किसानों को किया जायेगा जागरूक
जौनपुर। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से आज जिले के सभी गांव में बीमा पाठशाला का आयोजन किया जायेगा। किसानो को फसल बीमा के प्रति जागरूक करने के लिये भारत सरकार द्वारा सीएससी के माध्यम से हर गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें किसानो को अपनी फसल का बीमा करने के लिये प्रेरित किया जायेगा। जिससे फसलो में होने वाली हानि से किसानो को मुक्ति मिल सके। सीएससी संचालकों के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतो व ब्लॉक स्तर पर बीमा पाठशाला का आयोजन आज किया जायेगा। सीएससी जिला प्रबंधक प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा आज पूरे भारत में किसान को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जौनपुर जिले के भी सभी ग्राम पंचायत में किसान सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सीएससी के द्वारा भारत सरकार की विभिन्न योजनाए जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि रजिस्ट्रेशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ईकेवाईसी, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का पंजीकरण, किसान क्रेडिट कार्ड रजिस्ट्रेशन आयुष्मान कार्ड, का लाभ गांव के किसान उठा सकेंगे यह कैम्प में सीएससी के माध्यम से नि:शुल्क बनाया जाएगा।
No comments