2358 मत पाकर बृजेश सिंह प्रिंसू ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भाजपा एवं उनके समर्थकों में रहा जश्न का माहौल
कलेक्ट्रेट परिसर में दिखा होली जैसा माहौल,उड़ा अबीर,गुलाल
सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ के भी जवान रहे तैनात
जौनपुर। विकास भवन परिसर में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे एमएलसी चुनाव की मतगणना शुरू हुई। जिसमें बृजेश सिंह प्रिंसू को 3130 वोट मिला, सपा को 772 तथा निर्दल भानु को महत 11 वोट पाकर ही संतोष करना पड़ा। 51 वोट अवैध पाये गये। कुल 3964 मत पड़े थे। कुल जनपद में 4031 मतदाता थे। जैसे ही बृजेश सिंह प्रिंसू की भारी मतों से जीतने की घोषणा हुई वैसे ही विकास भवन के बाहर होली जैसा माहौल हो गया। लोग एक दूसरे क ो अबीर, गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई देने लगे और बैंड बाजे के धुन पर चिलचिलाती धूप में उनके समर्थक जीत का जिस तरह से जश्न मना रहे थे उसे देखने के लिए भारी भीड़ काफी देर तक लगी रही। सुरक्षा के मद्देनजर पास में स्थानीय पुलिस के साथ साथ भारी संख्या में सीआरपीएफ के भी सुरक्षाकर्मी तैनात नजर आये। हलांकि जीत की घोषणा दस बजे ही हो गई थी लेकिन काफी देर बाद उन्हें डीएम द्वारा जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। काफी देर तक कलेक्ट्रेट परिसर समर्थकों के जश्न से गुलजार रहा। मुफ्तीगंज संवाददाता के अनुसार जिले के विधान परिषद चुनाव में बृजेश सिंह प्रिंसू की दुबारा ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। जीत का श्रेय पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह को दिया गया जिन्होंने रात दिन एक कर प्रधानों एवं वीडीसी का सहयोग प्राप्तकर जीत दिलवाई जिसकी चर्चा जोरों पर है। इस अवसर पर खुशी जताते हुए बधाई देने वालो में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह, राम चन्द्र राय ,कृष्णानन्द राय, सदानन्द राय,अजय सिंह अरुण राय,शिवशंकर राय,डबल सिंह , दीपक राय त्रिभुवन मौर्य ,सोनिया गिरी आदि लोगो की उपस्थिति रही।
No comments