23 को होगा सीआरएस, युद्धस्तर पर काम शुरू | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर-औड़िहार रेलमार्ग पर दोहरीकरण का कार्य जारी
केराकत,जौनपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के जौनपुर औडि़हार रेल मार्ग पर दोहरीकरण का कार्य जारी है और इस रूट को उच्चीकृत किया जा रहा है। पूर्वोत्तर मंडल के डोभी, केराकत, मुफ्तीगंज स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के चलते प्री-नान इंटरलॉक एवं नान इंटरलॉक कार्य शुरू होगा। वहीं 23 अप्रैल को सीआरएस निरीक्षण करेंगे जिसके लिए अधिकारी यहीं रूककर अपने अपने कार्यों को अंजाम दे रहे है। डोभी मुफ्तीगंज के बीच रेलवे स्टेशन से रेल परिचालन का इंतजार अब ज्यादा नहीं करना पड़ेगा। इसके पूर्व चर्चा रही कि 28 मार्च को सीआरएस होना था जो समय पर काम न पूरा होने के कारण टाल दिया गया। जिसके लिए पुन: 23 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। जिसके लिए अधिकारी दिन रात एक कर मुस्तैदी से कार्य को पूर्ण कराने में जुटे हुए हैं। डोभी-केराकत-मुफ्तीगंज के बीच रूट पर काम के चलते कई गाडि़यों का निरस्तीकरण एवं कईयों के मार्ग परिवर्तन किए गए हैं। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेनों के निरस्तीकरण और रूट परिवर्तन 14 से 23 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगे। वहीं अन्य ट्रेनों का भी मार्ग परिवर्तित कर दिया गया।
No comments