सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय में स्वालंबन कैंप 20 अप्रैल को | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों की भी होगी सुनवाई
जौनपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने बतायाबुधवार 20 अप्रैल को गौराबादशाहपुर के सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय पिलखनी में प्रात: 10 बजे से स्वालम्बन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे समस्त विभाग की संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार करके पात्रता में आने वाले सभी लोगो को योजनाओं से लाभान्वित भी कराया जाएगा। इसके उपरांत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन दया मैरिज लॉन पुलिस चौकी गौराबादशाहपुर में आयोजित किया गया है जिसमें महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार, साथ ही साथ योजनाओं के यथा पति के मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, लाभान्वित एवं उनका आवेदन पत्र ऑनलाइन कराया जाना, उसके उपरांत द्वितीय सत्र में अपरान्ह 2 बजे से निरीक्षण भवन लोक निर्माण भवन में महिला उत्पीड़न की नवीन घटनाओं को संज्ञान लेकर जनसुनवाई का आयोजन किया जाना है। जिसमें यदि किसी महिला को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो महिला जन सुनवाई द्वारा अपनी समस्याओं का निस्तारण करवा सकती है।
No comments