कार्टून कैरिकेचर वर्कशॉप 20 अप्रैल को | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
छात्र कार्टून और कैरिकेचर में कैरियर जानेंगे भविष्य
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में स्थित फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी जो दृश्य कला में पिछले साल भर से एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कला और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ कला में भविष्य बनाने को भी लेकर कई आयोजन कर रहा है। जैसे फाइन आर्ट्स, कैलीग्राफी, प्रिंटमेकिंग आर्ट और अब कार्टून और कैरिकेचर के क्षेत्र में।
फ्लोरेसेंस भविष्य में कला के हर क्षेत्र में देश और विदेश में दख़ल देगा। इसी कड़ी में बुधवार 20 अप्रैल 2022 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक "लैंग्वेज ऑफ लाइंस" शीर्षक से कार्टून और कैरिकेचर की एक कार्यशाला और लाइव डेमोंस्ट्रेशन और इस विधा में रोजगार पर एक कार्यक्रम लखनऊ पब्लिक स्कूल,गोमतीनगर ब्रांच के कॉन्फ्रेंस हाल में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कार्टून कैरिकेचर विशेषज्ञ प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट हरिमोहन बाजपेयी माधव शामिल होंगे। और इस पर विस्तार से चर्चा और डेमोंस्ट्रेशन देंगे। क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि इस कार्यक्रम में लखनऊ पब्लिक स्कूल के कला में विशेष रुचि रखने वाले छात्र - छात्राएं भाग लेंगे। यह कार्यक्रम कला में शिक्षा और रोजगार पर अपने प्रश्न भी करेंगे और इस बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में छात्रों के साथ गैलरी की निदेशिका नेहा सिंह सहित कला के कई विशेषज्ञ भी उपस्थित होंगे।
No comments