जिले में 18 से 23 अप्रैल तक लगेगा ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के प्रति किया जायेगा जागरूक
सामान्य चिकित्सा के साथ अन्य मेडिकल सुविधा का मिलेगा लाभ
जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद के 21 विकास खंडों में 18 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। 23 अप्रैल तक चलने वाले इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां होंगी। इस बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक अर्पणा उपाध्याय ने जौनपुर सहित प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजा है। सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामशर््ा, मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामशर््ा, एड्स नियंत्रण के लिए परामशर््ा, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मिल सकेंगी। सीएमओ ने बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को ब्लॉक बदलापुर में विधायक रमेश चंद्र मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि गंगा सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुनील तिवारी की उपस्थिति में किया जायेगा। इसी प्रकार ब्लाक महाराजगंज में मंडल अध्यक्ष भाजपा यादवेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक मछलीशहर में सांसद बीपी सरोज, मंडल अध्यक्ष भाजपा मनोज जयसवाल, 19 अप्रैल को ब्लॉक धर्मापुर में सांसद बीपी सरोज, एमएलसी बृजेश कुमार सिंह, ब्लॉक करंजकला में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव, ब्लॉक सिकरारा में ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा अजय मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, 20 अप्रैल को ब्लॉक केराकत में सांसद बीपी सरोज, ब्लॉक रामपुर में विधायक आरके पटेल, ब्लॉक डोभी में सांसद बीपी सरोज, 21 अप्रैल को ब्लॉक मुंगराबादशाहपुर में सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिव गोविंद साहू, ब्लॉक सुजानगंज में सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी, 22 अप्रैल को ब्लॉक सिरकोनी में सांसद बीपी सरोज, जिला उपाध्यक्ष भाजपा बृज नारायण दुबे, ब्लॉक जलालपुर में ाांसद बीपी सरोज, ब्लाक बरसठी में ब्लाक प्रमुख अनीता सुरेंद्र शुक्ला, 23 अप्रैल को ब्लॉक मडि़याहूं में विधायक डॉ आरके पटेल, ब्लॉक बक्सा में विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा सुशील उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र सिंह, जिला मंत्री भाजपा अभय राय, ब्लॉक मुफ्तीगंज में सदस्य भाजपा अलोक राय, ब्लाक रामनगर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरविंद सिंह, ब्लॉक सोंधी में प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच विजय सिंह विद्यार्थी, ब्लॉक खुटहन में ब्लॉक प्रमुख खुटहन बृजेश कुमार यादव, ब्लॉक सुईथाकला में ब्लॉक प्रमुख तारा देवी, मंडल अध्यक्ष भाजपा ह्मदय नारायण शुक्ला की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेला का आयोजन होगा। मेले में स्वास्थ्य विभाग, सहायक आयुक्त खाद्य, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष, शिक्षा, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, विकलांग विभाग, आयुष्मान भारत के स्टाल लगेंगे। आयुष्मान भारत के जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि मेले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसमें अंत्योदय राशनकार्ड, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री का पत्र के साथ आधार कार्ड ले आकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
No comments