मारपीट में 17 घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के पांच अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटना में 17 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पुरु ष चिकित्सालय लाया गया। क्षेत्र के गोल्हेगौर गांव में मंगलवार की शाम जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में दयानंद (42) किरण (30) उर्मिला (60) राधिका (50) लालजी (65) कनक लता (58) नीलम (35) अंशिमा (18) विष्णु (19) घायल हो गए। दूसरी घटना ताखा पूरब गांव में जमीनी विवाद में मंगलवार की शाम पड़ोसियों ने बब्बू (34) व उसकी पत्नी सीमा (30) घायल हो गए। तीसरी घटना क्षेत्र के समैसा गांव में मामूली विवाद को लेकर मारपीट हो गई इस मारपीट में रोजा (28) व हफजान (15) घायल हो गए। चौथी घटना सबरहद गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई जिसमें अनारा देवी (60) अजय (22) व दीपांशु (20) घायल हो गए। पांचवी घटना खनुवाई गांव पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने चंद्रशेखर (55) को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। सभी घायलों को उपचार के लिए पुरु ष चिकित्सालय लाया गया।
No comments