अंतर्राज्यी वाहन चोर सरगना समेत 11 सदस्य गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नौ करोड़ के कलपुर्जे पुलिस ने किये बरामद
कबाड़ी का काम करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
जौनपुर। जलालपुर थाना पुलिस व स्वाट/ सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 11 अंतर्राज्यी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 34 अवैध तरीके से काटने के लिए रखे गये चार पहिया वाहन, 38 अवैध चार पहिया वाहनो के इंजन व लगभग 150 चार पहिया वाहनों के कलपुर्जे जिसकी बाजार कीमत लगभग 9 करोड़ रु पये बताई जा रही को बरामद किया है। पुसिल अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा अपराध एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डॉ संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी केराकत व गौरव शर्मा पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना जलालपुर विजय शंकर सिंह व एसओजी प्रभारी आदेश त्यागी व सर्विलांस प्रभारी रामजनम यादव की संयुक्त टीम के द्वारा कस्बा जलालपुर तथा त्रिलोचन में मुखबिर की सूचना पर कबाड़ी का काम करने वालों के यहां दबिश देकर अवैध रूप से कटान हेतु रखी गयी 34 गाडि़यां तथा 38 गाडि़यों के इंजन व लगभग 100 वाहनों के स्क्रैप बरामद किया गया है। जिसमें से अख्तर अली उर्फ बचई के यहां से 6 चार पहिया वाहन, 9 वाहनों के इन्जन व लगभग 20 वाहनों के स्क्रैप, राजू अग्रहरि के यहां से 7 चार पहिया वाहन, 5 वाहनों के इन्जन, व एक चेचिस तथा लगभग 20 गाडियों के स्क्रैप, बनारसी अग्रहरि के यहां से दो चार पहिया वाहन तीन इंजन व लगभग 10 वाहनों के स्क्रैप, सुशील कुमार गुप्ता के यहां से एक इन्जन व एक धूरा व लगभग 25 वाहनो के स्क्रैप, दिनेश चन्द्र गुप्ता के यहां से तीन अदद मोटर साइकिल का इन्जन, लगभग 10 वाहनो के स्क्रैप, तेजू प्रसाद गुप्ता के यहां से एक अदद पम्प का इंजन व लगभग 8 वाहनों का स्क्रैप, ओमप्रकाश गुप्ता के यहां से लगभग 50 वाहनो का स्क्रैप, तथा तीन अदद पम्प इन्जन, पंकज कुमार अग्रहरि के यहां से एक मारूती 800 व लगभग 15 चार पहिया वाहनों का स्क्रैप, दुर्गेश कुमार गुप्ता के यहां से टाटा नैनो वाहन, तीन इन्जन चार पहिया वाहन, व लगभग 8 चार पहिया वाहनो का स्क्रैप, राकेश गुप्ता उर्फ प्रधान के पास से 9 चार पहिया वाहन, तथा एक इन्जन चार पहिया वाहन, जयप्रकाश उर्फ लब्बर के यहां से 4 चार पहिया वाहन, व 5 इन्जन चार पहिया वाहन, सोनू गुप्ता के यहां से 8 चार पहिया वाहन तथा 10 इन्जन व लगभग 20 चार पहिया वाहनो के स्क्रैप, बरामद हुआ है। जिनके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सौंप दी गई है।
No comments