विवाद के चलते 10 घंटे दफन नहीं हुआ शव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। गुरुवार को स्थानीय बाजार की जोहरा बानो पत्नी फरमान अली उर्फ नखड़ू साइं 80 वर्ष की मृत्यु सुबह में हो गई लेकिन लाश को दफन करने में शिया समुदाय के लोग और उनके सहयोगियों ने इमाम बाड़ा में उसे दफन करने से रोक दिए थे वही सुन्नी समुदाय के लोग चाहते थे कि बिगड़ी बात बन जाये और पहले की तरह उसी स्थान पर दफन किया जाए। तनाव को देखते हुए एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया, सीओ केराकत शुभम तोड़ी,केराकत कोतवाल व मुफ्तीगंज चौकी इंचार्ज सुनील यादव ने जगह जगह से सुलह समझौता की बात कर उसी इमाम बाड़ा के अंदर लाश को दफन कर दिया गया जिससे बाजार का माहौल शांति में बदल गया। अधिकारियो की सतर्कता से देर से ही सही मामला सुलझ गया और क्षेत्र में शांतिपूर्ण स्थिति बनी रही।
No comments