ट्रक से 10 मवेशी बरामद, पशु तस्कर गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस ने ट्रक सीज कर आरोपी को भेजा जेल
बख्शा,जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने रविवार की रात्रि ट्रक में लदे 10 मवेशियों को पकड़कर पशु क्रूरता अधिनियम सहित जान से मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पुलिस ने मवेशियों की सिपुर्दगी करतें हुए ट्रक को सीज कर आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष दिब्य प्रकाश सिंह ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान उपनिरीक्षक गोपाल तिवारी हमराहियों के साथ भ्रमण कर रहे थे तभी ब्रााह्मणपुर बरखंडी मई मोड़ के समीप रात्रि में सामने से आ रहें ट्रक को रु कने का इशारा किया गया। ट्रक चालक रोकने के बजाय जान से मारने की नीयत से ट्रक को पुलिस टीम पर चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। सक्रिय पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में 9 गाये व एक बछड़ा मौजूद मिला। पुलिस ट्रक को पकड़ थाने लायी जहां आवश्यक लिखापढ़ी करतें हुए पशु क्रूरता अधिनियम सहित धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी रामबली यादव निवासी शिवदशा, चौबेपुर, वाराणसी को जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ मुंगराबादशाहपुर में दो मुकदमें व मिर्जामुराद वाराणसी में एक मुकदमा पहले से दर्ज है।
No comments