1 लाख 23 हजार 818 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा,जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालय में संचालित स्नातक सेमेस्टर परीक्षा में बुधवार को तीन पालियों में 1 लाख 23 हजार 818 अभ्यर्थी शामिल हुए। पूर्वांचल विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय में प्रथम पाली में अर्थ शास्त्र , राजनीति शास्त्र,सांख्यिकी परीक्षा की जिसमें 24 हजार 291 अभ्यर्थी सम्लित हुए। द्वितीय पाली में संस्कृत जिसमें 21676 अभ्यर्थी व तृतीय पाली में शिक्षा शास्त्र, राजनीति शास्त्र,सांख्यिकी,पत्रकारिता जिसमें 77851 छात्रों ने परीक्षा दी है। 24 मार्च से परीक्षा चल रही है। परीक्षा के सुचिता पारदर्शिता के लिए 16 उड़ाका दल टीम का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा कंट्रोल रूम से एक भी नकलची किसी भी जिले में पकड़े जाने की जानकारी नहीं मिली है।
No comments