परीक्षा 07 से, बीएड प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का फंसा प्रवेश पत्र | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
परीक्षा के समय माइग्रेशन ना जमा करने का पेंच लगाकर रोका
सात अप्रैल से परीक्षा, छात्र व अभिभावक परेशान
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के बीएड प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का संकट बढ़ गया है। सात अप्रैल से परीक्षा है और माइग्रेशन ना जमा करने का पेंच फंसाकर वि·ाविद्यालय प्रशासन ने हजारों छात्रों का प्रवेश पत्र रोक दिया है। जिससे छात्रों का संकट बढ़ गया है। विवि परीक्षा विभाग के अंतिम समय में लिए गए निर्णय से छात्र व अभिभावक दोनों परेशान हैं। विभिन्न विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय से स्नातक करने के बाद छात्रों ने यूपी बीएड 2021-23 में दाखिला लिया। जिन छात्रों ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय से सम्बद्ध गाजीपुर,मऊ, आजमगढ़, जौनपुर व हंडिया प्रयागराज के महाविद्यालय में बीएड प्रथम सेमेस्टर में दाखिला लिया है। उनकी परीक्षा सात अप्रैल से शुरू हो रही है। जिनके प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी कर दिया है। हजारों की संख्या में बीएड सत्र 2021-23 प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो रहा है। जिसके लिए छात्र महाविद्यालय व विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे हैं। महाविद्यालय व विश्वविद्यालय द्वारा कहा जा रहा है कि जिन छात्रों ने दूसरे विश्वविद्यालय से स्नातक किया है और अपना माइग्रेशन पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लिए जमा नहीं किया है उनके प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे। सात अप्रैल से बीएड प्रथम सेमेस्टर छात्रों की परीक्षा शुरू हो रही है ऐसे में छात्रों का प्रवेश पत्र जारी ना होने से दिक्कत खड़ी हो गई है। जिन छात्रों को माइग्रेशन नहीं मिला था वह अपने- अपने विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए माइग्रेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया है लेकिन लगभग सभी जगह हो रही परीक्षा के चलते प्रक्रिया बाधित है। जिसके चलते पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय से बीएड करने वाले छात्र परेशान हैं। महाविद्यालय संचालकों का कहना है कि माइग्रेशन लेते समय माइग्रेशन देना पड़ता था लेकिन पूर्वांचल विश्वविद्यालय अक्सर परीक्षा के अंतिम समय में नए-नए नियम थोपकर व पेंच फंसाकर महाविद्यालय व छात्रों दोनों को परेशान कर रहा है। परीक्षा बिल्कुल नजदीक है और माइग्रेशन के लिए प्रवेश पत्र रोक दिया गया है।
No comments