सदर सीट की मतगणना को लेकर सपाई बैठे गये धरने पर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सदर विधानसभा सीट पर मतगणना धीमी गति से होने और गिनती के बाद घोषणा न करने से आक्रोशित सपाई सड़क पर धरने पर बैठ गये। इसकी सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को मिली वैसे ही जिलाधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये और धरने पर बैठे सपाइयों को पुलिस ने डंडा फटकार कर खदेड़ दिया। सदर विधानसभा सीट की मतगणना को लेकर काफी देर तक गहमा गहमी का भी माहौल बना रहा। सपाइयों के विरोध करने पर काफी देर तक सदर विधानसभा सीट की मतगणना रोक दी गई थी जिसके कारण काफी विलंब से जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के मतगणना शुरू हुई। शुरूआती दौर से ही सपा प्रत्याशी अरशद खान बढ़त बनाये हुए थे। इस सीट पर राज्यमंत्री गिरीश यादव दूसरे नंबर पर चल रहे थे। जिले में सपा की सीट अधिक आने के कारण सपाई काफी उत्साहित दिखे और किसी भी हालत में इस सीट पर भी कब्जा करने के लिए देर रात तक डटे रहे। सभी आठ सीटों की मतगणना हो गई लेकिन सदर विधानसभा सीट की मतगणना देर रात तक चलती रही।
No comments