न्यायालय में अनावश्यक न आयें वादकारीः एडीएम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) रजनीश राय ने जनपद के ऐसे समस्त वादकारियों को अवगत कराया कि अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व न्यायालय (मुख्य राजस्व अधिकारी) में अधिवक्तागण कार्य नहीं कर रहे हैं जिसके कारण दूर-दराज के वादकारियों से अनुरोध है कि वे अनावश्यक रूप से अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व न्यायालय से सम्बन्धित वाद पत्रावलियों के सम्बन्ध में पैरवी हेतु कलेक्ट्रेट में न आयें जिससे उनको अनावश्यक व्यय व भाग-दौड़ न करना पड़े। वाद पत्रावलियों में उन्हें अग्रिम नियत तिथि की सूचना मोबाइल के माध्यम से दे दी जायेगी या वे अपने अधिवक्ता से सूचना प्राप्त कर सकते हैं। यह सूचना जनहित एवं वादकारियों के सुविधा एवं अनावश्यक व्यय, भाग-दौड़ और व्यर्थ समय गवाने से बचने के लिए दी जा रही है।
No comments