वीवी पैट की पर्ची से पुन: कराई जाये मतगणना:अरशद खान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सपा प्रत्याशी बोले जरूरत पड़ने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगें
सदर सीट पर भाजपा प्रत्याशी गिरीशचंद्र यादव हुए हैं विजयी
जौनपुर। सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरशद खान ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात चीत के दौरान कहा कि मतगणना के दौरान बीजेपी के उम्मीदवार गिरीशचंद्र यादव से 8 हजार 628 वोटो के अंतर से चुनाव हार गये हैं लेकिन उन्होनंे मतगणना प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि कहीं न कही काउंटिंग में भेदभाव हुआ है। वे चुनाव आयोग से पुन: वीवी पैट की पर्ची गिनती कराने की मांग करते हुए चुनाव आयोग को पत्र भी लिखेगें। यदि उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाने मंे भी पीछे नहीं रहेगें। अरशद खान ने कहा कि दो दिन पूर्व केवल सदर विधानसभा के स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी बंद हो गया वहां से तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया लेकिन प्रशासन ने तीनों को बीएसएनएल का कर्मचारी बताकर छोड़ दिया। मतगणना में काफी हीला हवाली की गयी है। जिससे न सिर्फ मुझे बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता का भी मतगणना की प्रक्रिया पर सवाल उठने लगा। ऐसे में निष्पक्ष मतगणना पुन: कराई जाये जिससे कि लोकतंत्र को बचाया जा सके। अरशद खान ने यह भी कहा कि ईवीएम पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं ऐसे में हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करते चले आ रहे हैं हम लोग उनकी मांग का समर्थन करते हैं। लोकतंत्र को बचाने के लिए हम आवाज उठाते रहेगंे। अरशद खान ने कहा कि वे शनिवार से धन्यवाद यात्रा निकालकर सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करने के लिए निकलेगें। उन्होंने सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि वे बैठेगें नहीं बल्कि जिले की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए हमेशा आवाज उठाते रहेगें। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष गजराज यादव, महासचिव हिसामुद्दीन शाह, डॉ.नासिर खान, नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी, अनवारूल हक गुड्डू, एकराम सौदागर,कमाल आजमी,सैयद अबूजर जैदी व जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments