चुनाव के गीले शिकवे को भुलाकर त्योहार को खुशी से मनाएं: सीओ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
त्योहारों के मद्देनज थानों पर हुई शांति समिति की बैठक
जौनपुर। चुनाव के बाद होली व शबे बारात का त्योहार आपसी भाईचार और शांति से मनाने की जिला प्रशासन द्वारा सुझाव दिया गया है। हलांकि त्योहार व विधान परिषद सदस्य चुनाव के मद्देनजर धारा 144 लागू है। ग्रामीण इलाकों मंें पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक करके सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई। पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था को पूरी मुस्तैदी के साथ लागू करने पर बल दे रहा है जिससे जनपद का सौहार्द बना रहे। मीरगंज संवाददाता के अनुसार होली के हुडदंग की शुरु आत होली के रंग और हुड़दंग से होती है। साल में होली का एकमात्र ऐसा त्यौहार आता है जो सैकड़ों वर्ष पुरानी दुश्मनी को भुला देता है और गले मिलकर गुलाल लगाते ही दुश्मन भी दोस्त बन जाता है। किन्तु समाज मे कुछ असमाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने का काम करते है ऐसे लोगो से सावधान रहें और पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं। उक्त वाक्य क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह ने थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में उपस्थित संभ्रांत लोगो के बीच कही। होली के मौजमस्ती भरे त्यौहार के मौके पर कुछ लोग शराब पीकर होली के नाम पर हंगामा मारपीट रंग लगाने में जोर जबरदस्ती करके रंग में भंग डालकर खुशियों को मातम में न बदलने पाए, यह पुलिस ही नही क्षेत्र समाज के लोगो की भी जिम्मेदारी है। होली का रंग जिन्हें नही भाता है उन्हें चाहिए कि वह घर से बाहर न निकले और होली खेलने वालों को भी चाहिए कि वह किसी के घर में घुसकर रंग न लगाएँ। कुछ असमाजिक तत्व और साम्प्रदायिक शक्तियां ऐसे अवसर पर त्यौहार की आड़ में रंग के बहाने सौहार्द को खराब करने का प्रयास करते हैं। जब जोर जबरदस्ती होती है तभी असामाजिक तत्वों और साम्प्रदायिक शक्तियों को माहौल बिगाड़ने का अवसर मिलता है इसलिए जरूरी है कि उन्हें इसका मौका न दें। जिससे क्षेत्र समाज का माहौल खराब हो।इस मौके पर सुरेश कुमार पांडेय, अनिल कुमार, विजय गौतम, छेदी अंसारी, मोहम्मद मुकीम, पप्पू उपाध्याय (प्रधानपति), अखिलेश सिंह, डॉ पाण्डेय, बंग बहादुर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार नगर में हिन्दू मुस्लिम एकता की मजबूत स्तम्भ को बरकरार रखने के लिए सभी लोगों को एकजुटता की सदैव मिसाल पेश करना होगा। उक्त बातें अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में कही। उन्होंने लोगो से भाईचारे के साथ होली और शब ए बारात का पर्व मनाने की अपील करते हुए नगर में हिन्दू मुस्लिम एकता की खूब सराहना की। इस दौरान दोनों पर्व को देखते हुए नगर में बिजली पानी और साफ सफाई की समुचित व्यवस्था होने की मांग की गई।जिस पर नगर पंचायत के कर्मचारी मनोज चौरसिया ने कहा कि हर बार भी हर पर्व की तरफ हर व्यवस्था बेहतर रहेगी। नगरवासियों और ग्रामीण क्षेत्र से ग्रामीणों ने भी एसपी ग्रामीण को भरोषा दिलाया कि हर पर्व की तरह हम लोग इस पर्व को साथ मे मिलकर भाईचारे के साथ मनाते हुए फिर मिसाल पेश करेंगे।गौरतलब हो कि इस बार होली शब ए बारात और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने से प्रशासन ज्यादा सतर्क है और फूंक- फूंककर कदम रख रहा है। शांति समिति की बैठक में बिजली विभाग से किसी जिम्मेदार अधिकारी के न आने पर लोगों में रोष देखा गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, कोतवाल के अलावा नगर से जीवनलाल अग्रहरि,भोलाशंकर श्रीवास्तव, कृपा शंकर श्रीवास्तव,लव कुमार गुप्ता, राजेश उमरवैश्य,रवि पटवा,शिरीष उमरवैश्य,शमसुल इस्लाम,इस्तियाक खान और गुलाम रसूल समेत नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार होली व शब-ए-बरात को लेकर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ केराकत शुभम तोडी ने सभी से त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये जाने की अपील की। एसओ अवधनाथ यादव ने कहा कि कहीं कोई समस्या हो तो पुलिस को जरूर सूचना दें। बैठक में कस्बा चौकी इंचार्ज आशीष पांडेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मुहम्मद इकराम अंसारी, सुजीत जायसवाल, श्यामबिहारी यादव, आसिफ सिद्दीकी, रामनेत यादव, लालबिहारी सिंह, अजीत कुमार, तौफीक अहमद, सूबेदार यादव, अजय प्रजापति, नीरज यादव, हरिशंकर बाबा, राजेश यादव, आनंद कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments