आग से रिहायशी मड़हा जला | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के मड़ार गांव में शुक्रवार देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग से रिहायशी मड़हा जल गया। जिससे उसमें रखा खाद्यान्न व नगदी जलकर खाक हो गया। मड़ार गांव निवासी मोहन राजभर परिवार सहित रिहायशी मड़हे में रहते हैं। देर रात अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गई। जिससे उसमें रखा खाद्यान्न, कपड़े,खटिया,चौकी सहित दस हजार नकद रु पये नकद जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई।
No comments