प्रत्याशियों को खल रही हार, समीक्षा में जुटे पार्टीजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद हार का मुंह देखने वाले प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है। किसी तरह रात बीतने के बाद शुक्रवार सुबह से ही हार का कारण जानने को हलकान हैं। इस दौरान जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वे चौंकाने वाले हैं। माना जा रहा है कि कुछ लोगों की नाराजगी भारी पड़ गयी है तो कुछ भितरघात का शिकार हो गये। हार की समीक्षा में सामने आ रहे तथ्य राजनीतिक रंजिश को हवा दे रहे हैं। प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी मतगणना के पूर्व वे जीत के प्रति पूरी तरह से आशान्वित थे, मगर घोषित परिणाम ने उनकी नींद उड़ा दी। हार को लेकर ऐसे उम्मीदवार कारण तलाशने में जुट गए हैं। एक पार्टी के कार्यकर्ता ने बताया कि हार के कारणों की समीक्षा शुरू की तो कहीं लोगों की नाराजगी तो कहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं का भितरघात सामने आ रहा है। बहरहाल इस तरह से हुई हार ने कई प्रत्याशियों के माथे पर चिंता की लकीरे खींच दी है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते जीते हुए प्रत्याशियों ने जनता की मांगों को पूरा नहीं किया तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
No comments