अभिभावक बैठक में छात्रों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल के निर्देश पर हुआ कार्यक्रम
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कसेरवा पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के निर्देश पर प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों के अभिभावकों व पुरातन छात्रों की बैठक हुई तथा उनके सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किए गया। जिसमें बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद का आयोजन हुआ। इस दौरान विद्यालय को सजाया गया था बच्चों को वालंटियर के रूप में गेट से लेकर बैठक स्थल तक लगाया गया था। जिससे की उनके अंदर प्रबंधन कौशल का विकास हो। इस क्रम में प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार मिश्र ने बताया कि सामुदायिक सहभागिता, विद्यालय के प्रति लोगों में वि·ाास तथा आपसी सामंजस्य को बढ़ाने के उद्देश्य से यह सारे कार्यक्रम किए गए हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय से पढ़े हुए पुराने सफल छात्रों को बुलाकर सम्मानित भी किया गया तथा विद्यालय में हो रहे बदलाव , शासन द्वारा बेसिक शिक्षा में चल रही विभिन्न योजनाएं नई शिक्षा नीति आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। इस संबंध में नोडल संकुल प्रभात कुमार मिश्र ने बताया कि सत्र 2021- 22 का परीक्षा फल भी घोषित किया गया तथा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। उन्होंने बताया कि अप्रैल से स्कूल चलो अभियान की शुरु आत हो रही है। इस अवसर पर राजपति यादव,अनिल पांडेय, जटाशंकर दुबे, प्रधान आजाद सरोज, राजेश पांडे, बृजमोहन पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय ,भोला, अमरनाथ गिरी, भगवानदास, राजकुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments