आईएफएसपी के माध्यम से बच्चों को दें प्रशिक्षण: डॉ. अजय | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
रचना विशेष विद्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
जौनपुर। भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली द्वारा आयोजित 'सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम यानी सीआरई के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिन शुक्रवार को रचना विशेष विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए टीडीपीजी कालेज बीएड विभाग के एसो. प्रोफेसर व संयोजक रोवर्स रेंजर्स पूविवि डॉ. अजय कुमार दुबे ने कहा कि व्यक्तिक पारिवारिक सेवा कार्यक्रम आईएफएसपी की सहायता से सबसे पहले बच्चे का आंकलन किया जाता है। आकलन हेतु कुछ आकलन जांच प्रपत्रों का प्रयोग किया जाता है। तत्पश्चात यह पता चलता है कि वह विशेष बच्चा किन क्रिया कलापों को कर पाता है या नहीं कर पाता है। नहीं कर पाने वाली क्रियाओं को लक्ष्य बनाकर आईएफएसपी कार्यक्रम का निर्माण किया जाता है। इस मौके पर विद्यालय के एसो. प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि वैयक्तिक पारिवारिक सेवा कार्यक्रम में विशेष शिक्षक गृह आधारित प्रशिक्षण अभिभावक की सहायता से सेवार्थी के घर पर ही दी जाती है। इसके अंतर्गत विशेष शिक्षक व अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य प्रवक्ता पूनम श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संचालन समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कई जिलों से आये हुए प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्री दुबे ने प्रमाण पत्र वितरित किया। आये हुए लोगों का आभार विद्यालय के प्रबंधक नसीम अख्तर ने ज्ञापित किया।
No comments