परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मदरसा एजाजुल उलूम में हुआ कार्यक्रम संपंन
खेतासराय,जौनपुर। रविवार को नगर के मदरसा एजाजुल उलूम परिसर में वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदशर््ान करने वाली छात्र छात्राओं को अतिथियो द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ तहरीम बानो ने कुरआन की तेलावत करके किया।सिद्दीका बानो ने हम्द पेश किया। कार्यक्रम में मदरसे के छात्र मोहियउद्दीन काज़ी अम्मार गाज़ी ,फरहान अहमद मोहम्मद अरसलान ,मोहम्मद अदनान मोहम्मद हामिद रज़ा निकहत फातमा ने नातिया कलाम पेश किया जबकि तहरीम बानो ने तकरीर पेश की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद ,डाक्टर नसीम अहमद ,मोहम्मद असलम खान ,इंजीनियर मोहम्मद आबिद मुक्तदी खान ,आफाक खान ,इंतखाब अंसारी सभासद आरिफ बबलू ग्यास अहमद द्वारा छात्र छात्राओं को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मदरसा एजाजुल उलूम की वार्षिक परीक्षा में एल के जी मे प्रथम स्थान सिद्दीक अहमद द्वितीय स्थान निकहत खातून तृतीय स्थान यूकेजी मे प्रथम स्थान शिफा साबरीन द्वितीय स्थान शाहीन बानो तृतीय स्थान शमा बानो कक्षा एक मे आएशा को प्रथम स्थान ज़ैनब बानो को द्वितीय स्थान मोहम्मद अयान को तृतीय स्थान कक्षा दो में प्रथम स्थान फ़जि़ा परवीन द्वितीय स्थान मोहम्मद नदीम तृतीय स्थान मोहम्मद ओसामा कक्षा 3 में प्रथम स्थान नीलोफर द्वितीय स्थान ज़ैनब बानो तृतीय स्थान मोहम्मद ज़ैद कक्षा 4 में प्रथम स्थान आयशा बानो द्वितीय स्थान उजाला बानो तृतीय स्थान निकहत फातमा कक्षा 5 में प्रथम स्थान तस्कीन फातमा द्वितीय स्थान नशरा फातमा तृतीय स्थान मोहम्मद राहिल गलर््स सेक्शन कक्षा 6 तहरीम फातमा प्रथम स्थान द्वितीय स्थान अंजुम फातमा तृतीय स्थान एरम बानो व कक्षा 7 में प्रथम स्थान रोज़ी बानो द्वितीय स्थान सिद्दीका बानो ने अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया। संचालन कार्यक्रम सयोजक सैयद तारिक व हाफिज ज़ुबैर अहमद ने किया। अध्यक्षता सैयद ताहिर ने किया।
No comments