पत्रकारों के लिये सुरक्षा कानून पर विचार करे सरकारः सुरेश शर्मा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के वाजिदपुर दक्षिणी में पत्रकार एकता संघ की मासिक बैठक हुई जहां बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गंभीर रूप से सरकार विचार करें, अन्यथा प्रदेश के ही नहीं, बल्कि पूरे देश के पत्रकार सड़कों पर उतरने के लिए विवश होंगे। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में सबसे दयनीय स्थिति पत्रकारों की है। सरकार पत्रकारों के साथ हमेशा उदासीन रवैया अपनाती रही है और उन्हें केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस्तेमाल करके आग में झोंकने का काम कर रही है। इस अवसर पर तमाम पत्रकारों की उपस्थिति रही।
No comments