महिला विकास कल्याण समिति को मिलेगा अवार्ड | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सिंगरामऊ,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा निफा के संवेदना अभियान के अंतर्गत पिछले वर्ष कोरोना काल में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसके लिए संस्था को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। वहीं संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना काल में 23 मार्च को संवेदना अभियान के अंतर्गत नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एन्ड एक्टिविस्ट्स (निफा) द्वारा शहीद भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर 1476 रक्त दान शिविर लगाए गए थे जिनमे 97744 रक्त यूनिट एकत्रित हुए थे और हमारी संस्था ने इस अभियान के तहत एक वृहद रक्तदान शिविर लगाया था, जिसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स, लंदन की ओर से पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और निफा के तरफ से इंटरनेशनल लाईफ़ सेवर अवार्ड दिया जाएगा। यह अवार्ड आगामी 26 मार्च को लखनऊ स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर में होने वाले सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा। उन्होने कहा कि सिंगरामऊ के साथ-साथ जौनपुर के लिए भी यह गौरव की बात है कि संस्था को वर्ल्ड बुक आफ़ रिकोर्ड लंदन व अंतरराष्ट्रीय संस्था निफ़ा द्वारा यह सम्मान दिया जा रहा है। इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए सिंगरामऊ के समस्त रक्तदाता, रक्तदात्रियो एवं सम्मानित जनता का एवं संस्था से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष जुड़े सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। वही कोरोना की दूसरी लहर के चलते लोगों ने दूसरों के जान की परवाह करते हुये रक्तदान किया। निफा चेयरमैन प्रितपाल सिंह पन्नू ने बताया कि शहीद भगत सिंह,राजगुरु , सुखदेव के 90 वंे पुण्यतिथि पर 23 मार्च को पूरे देश में संस्था द्वारा सहयोगियों की मदद से संवेदना अभियान के अंतर्गत कुल 1476 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इसमें करीब 1.27 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया एवं 97,744 रक्तदानियों ने एक साथ सर्वाधिक रक्तदान का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। इस अभियान का शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कर एक संदेश राष्ट्र के नाम दिया नशा नहंी रक्तदान करें वहीं सिंगरामऊ में करीब 151 लोगों ने पंजीकरण कराया एवं 86 लोगों ने रक्तदान किया। उन्होने कहा कि यह सम्मान उन सभी रक्तदानियों, सहयोगियों, को समर्पित हैं। इस संवेदना अभियान के उत्तर प्रदेश राज्य के कोऑर्डिनेटर रहे लखनऊ निवासी संजय पांडे और हिंडालको रेणुकुट निवासी दिलीप कुमार दुबे जिनके नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया था।
No comments