संयुक्त टीम ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अवैध शराब रखने व बेचने पर होगी कार्यवाहीः सीओ
केराकत, जौनपुर। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में व क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी की देख-रेख में आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकानों की जांच की। इस दौरान दुकानदारों से किसी प्रकार की अवैध शराब न रखने की चेतावनी दी। शासन स्तर पर जहरीली शराब के साथ अवैध स्वनिर्मित शराब पर रोक थाम को लेकर जमकर अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम राजेश कुमार व सीओ शुभम तोदी ने क्षेत्र के विभिन्न देशी शराब व अंग्रेजी शराब की दुकानों की जांच की। इस दौरान बार कोड का मिलान किया। दुकानदारों को चेताया कि किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान लोगों से अपील किया कि किसी भी गांव या ईट भट्टों के समीप अवैध रूप से शराब मिलने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग को दे। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत व आबकारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार भी मौजूद रहे।
Ad |
![]() |
Ad |
No comments