समय से नहीं खुला विद्यालय तो नाराज बच्चों ने किया प्रदर्शन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। धर्मापुर विकास खंड के सरसौडा जूनियर हाईस्कूल विद्यालय पर समय से विद्यालय न खुलने की वजह से नाराज बच्चों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। बच्चों की मानें तो प्रतिदिन विद्यालय देरी से खुलता है और बच्चे घण्टों तक शिक्षकों व शिक्षिकाओं का आने का इंतजार करते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को 9 बजे से ही बच्चे विद्यालय खुलने का इंतजार कर रहे थे, मगर विद्यालय न खुलने की वजह से वे बाहर खड़े होकर शिक्षक के आने का इंतजार करने लगे। बच्चों का कहना है कि अगर विद्यालय आने में देरी होती है तो शिक्षक डांटते हैं लेकिन वह खुद देरी से आते हैं।
Ad |
No comments