दमा, एलर्जी के मरीज रंगो व पटाखों से रहें दूर:डॉ.इंद्र सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के वरिष्ठ फिजीशियन एवं इंद्र लाईफ केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ.इंद्र सिंह ने कहा कि आगामी होली व शबे बारात के त्योहार के समय अस्थमा श्वांस रोग व एलर्जी रोग से पीडि़त लोगों को रंगो व पटाखों से दूर रहने की जरूरत है क्योंकि पटाखों से उठने वाला धुआं व अबीर गुलाल इनके लिए दिक्कतें पैदा कर सकता है जिससे इन्हें सांस लेने में कठिनाईयां हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि होली पर खेले जाने वाले रंग अबीर गुलाल केमिकल युक्त होते हैं जो एलर्जी व श्वांस रोगियों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। जबकि शबे बारात में छोड़े जाने वाले पटाखों में बारूद से उठने वाले धुंए भी इन रोगियों के लिए अधिक नुकसान दायक होते हैं। ऐसे में इन रोग से पीडि़त लोगों को रंगो व धूओं से दूरी बनाये रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि त्योहार मनाने के लिए लोग पटाखों और रंगों को एक दूसरे पर फ ेंकते हैं जिससे वातावरण मंे प्रदूषण फैलता है। पटाखों से उठने वाला धुंआ व हवा में फैले अबीर गुलाल सांसों के जरिए शरीर के अंदर पहुंचते हैं और श्वांस रोगियों व एलर्जी के रोगियों के लिए यह दोनों चीजें नुकसानदायक है। ऐसे में जो भी लोग इन रोगों से पीडि़त हैं उन्हें चाहिए कि स्वंय को सुरक्षित रखते हुए इन त्योहारों को मनायें।
No comments