परीक्षा फॉर्म का सत्यापन कराना अब संभव नहीं: परीक्षा नियंत्रक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय की स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो चुकी है। कुछ महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों का परीक्षा फार्म वेरीफाई करके अंतिम तिथि तक विश्वविद्यालय को नहीं भेजें। इस कारण प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय के लिए निर्गत करना अब असंभव है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक वी एन सिंह ने कहा है कि महाविद्यालयों की लापरवाही के चलते कुछ छात्रों का प्रवेश पत्र निर्गत नहीं हो पा रहा है। इसके लिए वह महाविद्यालय स्वयं जिम्मेदार हैं, जिन्होंने परीक्षा फार्म को समय से सत्यापित कर विश्वविद्यालय को नहीं भेजा है।
No comments