समाजसेवी बीरेंद्र पाठक का अभिनंदन समारोह संपन्न | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। वरिष्ठ समाजसेवी बीरेंद्र पाठक (अध्यक्ष महानगरी मित्र मंडल,महासचिव उत्तर भारतीय मित्र मंडल) का भव्य अभिनंदन समारोह केशव पाड़ा, मुलुंड में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ .बाबूलाल सिंह,राजेंद्र श्रीवास्तव,प्रदीप गांगुर्डे,रतिनाथ शुक्ला,डॉ. सचिन सिंह(अध्यक्ष युवा ब्रिगेड एसोसिएशन),हृदयेश कांबले (फिल्म डायरेक्टर),यादव महासभा मुंबई के महासचिव शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव,बबिता गुप्ता (राज्य सचिव,उत्तर भारतीय सेल,महाराष्ट्र कांग्रेस),सुनीता श्रीवास्तव (मैनेजर,महानगरी को आप क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड), जयबाला सिंह, दयाशंकर पाल (कराटे प्रशिक्षक), मोहित सिंह(महासचिव, ई मु जिला युवक कांग्रेस), समाजसेवी सुरेंद्र मिश्रा, शीतला प्रसाद सिंह, हीरालाल भनगे, योगेंद्र श्रीवास्तव, घनश्याम नामदेव, मुन्ना पाठक, राजेश पाठक, पीतांबर साहू,दीनानाथ यादव,राज यादव,राकेश मिश्रा,प्रेमनाथ तिवारी, दिनेश पांडे, संजय मिश्रा, जयभारत सिंह, सुभाष पांडे, लाल साहब मल्ल, राम समुझ गुप्ता, राम प्रसाद यादव, अविनाश पाठक, मनोज सिंह ने शाल श्रीफल पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। और उन्हें स्वस्थ, दीर्घायु होकर समाज की सेवा हेतु शुभकामनाएं प्रदान किया।
No comments