रोटरी क्लब ऑफ मुंबई वेस्टर्न एलिट नें विदेशी बच्चे की बचाई जान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। रोटरी क्लब ऑफ मुंबई वेस्टर्न एलिट नें तंजानिया के इरफ़ान मोहम्मद सलूम नामक चार वर्ष के बच्चे की हॉर्ट का ऑपरेश करवा के जान बचाई है। संवाददाता से दूरभाष पर वार्ता करते हुए क्लब प्रेसिडेंट जितेंद्र गोयल नें बताया कि क्लब के डीजी राजेन्द्र अग्रवाल को इस बच्चे के बारे में जब जानकारी मिली तो उन्होनें विश्व प्रसिद्ध बाल अस्पताल बाई जेराबाई वाडिया हॉस्पिटल में बच्चे के ऑपरेशन की व्यवस्था करवाई। पूरे ऑपरेशन में तकरीबन चार लाख रुपए का खर्च आया। उन्होंने बताया कि यह हमारे क्लब का दूसरा अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन है। पहला अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन साउथ अफ्रीका के एक बच्ची का हुआ था। 17 मार्च 2022 को प्रसिडेंट जितेंद्र गोयल डीजी राजेन्द्र अग्रवाल व रोटेरियन विकास अग्रवाल जब बच्चे की माँ से अस्पताल में जाकर मिले तो माँ नें रोटरी क्लब ऑफ मुंबई वेस्टर्न एलिट की भूरी-भूरी प्रशंसा की और पूरे टीम का आभार प्रकट किया। जितेंद्र नें बताया कि हमारे क्लब व हमारी टीम का सदैव यह प्रयास रहेगा कि हम गरीब असहाय लोगों की मदद निःसंकोच करते रहें व क्लब को आगे बढ़ाते रहें।
No comments