यात्रियों के साथ बदसलूकी करते हैं रोडवेज बस चालक व परिचारक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। बस संख्या यूपी 70 सीटी-7682 के चालक व परिचालक मिलकर एक यात्री को गाली-गलौज देने लगे। मारपीट करने पर आमादा हो गये। किसी तरह कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया तो दोनों मानने के लिए तैयार हुये। मामला यह था कि जौनपुर से गोरखपुर जाने वाली बस के ड्राइवर से यह कहा गया कि गौराबादशाहपुर कस्बे से बस को लेकर चलो, क्योंकि हमें मार्केट में ही उतरना है। कस्बे से सवारियां चढ़ती और उतरती हैं। वह इस बात को नहीं माना। बस को बाईपास से ले जाने लगा जिसे मना करने पर चालक और परिचालक बस को रोक करके सवारी को धक्का देकर उतार दिये। इतन ही नहीं, गाली-गलौज करते हुये मारपीट पर आमादा हो गये। इनकी रोज की यही स्थिति है जबकि गौराबादशाहपुर कस्बे से बस का संचालन न होने से जहां सवारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है, वहीं राजस्व का भी नुकसान होता है, क्योंकि यह लोग भले ही बस खाली जाय, मगर कस्बे से न जाकर बाईपास से जाते हैं जिससे आने-जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। प्राइवेट गाड़ियों का सहारा लेना पड़ता है जबकि मार्केट में सड़क का चौड़ीकरण कर दिया गया है। इसके बावजूद यह लोग खाली बस को लेकर दौड़ाते रहते हैं। इस परिस्थिति को देखते इस खबर के माध्यम से परिवहन विभाग का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं कि ऐसे चालक परिचालक पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय, अन्यथा जिस दिन आम आदमी का गुस्सा फूटेगा, उस दिन स्थिति भयावह हो सकती है, अन्यथा समय रहते सवारियों के साथ गाली-गलौज, मारपीट करना बंद कर दें। साथ ही इनकी एक हरकत और भी है। हर सवारी से 2-4 रूपये मारने के चक्कर में यह लोग पैसा बकाया करके रखते हैं। मांगने पर बोलते हैं कि छुट्टा पैसा दो तो वापस करें। ऐसी स्थिति में सवारियों को मजबूर होकर पैसे छोड़ना पड़ता है।
No comments