ट्रक की चपेट में आने से छात्र घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चन्दवक,जौनपुर। क्षेत्र के बजरंग नगर पुलिस चौकी के पास सुबह ट्रक की चपेट में आने से कोचिंग सेंटर जा रहा छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन सीएचसी ले गए जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार नितेश उर्फ चंदू प्रजापति पुत्र छोटेलाल साइकिल से अपने घर बिशुनपुर लेवरु आ से कोचिंग करने बजरंगनगर जा रहा था। जैसे ही पुलिस चौकी के पास पहुंचा ही था कि वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ जा रही तेज गति ट्रक की चपेट आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में दोनो पैर ट्रक के पहिये के नीचे आ जाने से कुचल गया। पुलिस व परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गए जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ट्रक व चालक को हिरासत लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
No comments