उसने पहले ही पूछा , बोला क्या काम हैं ? | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मै जब किसी के यहां गया
उसी का काम करने
उसने पहले ही पूछा
बोला क्या काम हैं ?
मैं निस्वार्थ ख़ुशी से गया था
उसको जन्मदिन की बधाई देने
उसने पहले ही पूछा ,
बोला क्या काम हैं ?
मैं गया था उसका खोया हुआ
पर्स लौटाने उसको वापस लौटने
उसने पहले ही पूछा
बोला क्या काम हैं ?
मैं गया था उसके नाज़ुक सीरियस
भाई को ब्लड डोनेट करने
उसने पहले ही पूछा
बोला क्या काम हैं ?
मैं गया था उसके बहुत सालों के
डूबत उधार पैसे लौटाने
उसने पहले ही पूछा
बोला क्या काम हैं ?
मैं गया था उसे यह बतानें आपकी
पानी टंकी भर गई बह रहीं हैं
उसने पहले ही पूछा
बोला क्या काम हैं ?
मैं गया था उसके काम की अर्जेंट
बहुमूल्य जानकारी बताने
उसने पहले ही पूछा
बोला क्या काम हैं ?
मैं गया था अपने खेती की सब्जी
अनाज फ्रूट सलाद फ़्री में देने
उसने पहले ही पूछा ,
बोला क्या काम हैं ?
मैं गया था उसकी भयंकर परेशानी में
सहानुभूति पूर्वक विशेष मदद करने
उसने पहले ही पूछा ,
बोला क्या काम हैं ?
मैं किसी को मुस्कराकर आदर से
लगा चरण स्पर्श करने
उसने पहले ही पूछा
बोला क्या काम हैं ?
लेखक - कर विषेज्ञ स्तंभकार साहित्यकार कानूनी लेखक चिंतक कवि एडवोकेट किशन सनमुुख़दास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र
No comments