ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार स्थित खुटहन मार्ग पर बुधवार देर शाम 6 बजे बूढ़ूपुर गांव निवासी एक व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। बाजारवासियों ने ट्रक व चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मितई गुप्ता (55) बाइक से किसी काम से सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार आए हुए थे। वहां से वापस लौटते समय खुटहन मार्ग पर पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए। मौके पर उपस्थित लोग तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकलां ले गए लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर मौत की खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते सभी स्वजन घटनास्थल पर पहुंच गए।
No comments