पुश्तैनी जमीन को लेकर हुई मारपीट | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दर्जनों लोग घायल,चल रहा उपचार
सरायख्वाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही। जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव में कल्पनाथ यादव तथा प्यारे लाल यादव में पुश्तैनी जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को कल्पनाथ का पुत्र जिलेदार 38 वर्ष ने प्यारे लाल यादव द्वारा जमीन कब्जा करने का विरोध किया गया विरोध करने पर विवाद बढ़ गया। इतने में प्यारे लाल यादव और कल्पनाथ यादव के परिवार के लोग आपस में भिड़ गए और जमकर र्इंट पत्थर लाठी डंडे से एक दूसरे पर धावा बोल दिए। शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और किसी तरीके से दोनों पक्षों को शांत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ किया और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला पर उपचार के लिए भेज दिया जहां चिकित्सकों द्वारा जिलेदार के हाथ में गंभीर चोट बताते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। थाना प्रभारी देवानंद ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है मामले की छानबीन की जा रही है।
No comments