वंशवाद नहीं, विकासवाद को लेकर मांग रहें वोट:प्रिंसू | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
एमएलसी प्रत्याशी प्रिंसू को जिताने के लिए भाजपा ने कसी कमर
जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में बनी रणनीति
अधिक वोटों से एमएलसी प्रत्याशी को है जिताना:गिरीश
जौनपुर। नामांकन होने के पश्चात एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों की हुई बैठक में भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान मंे उतरे भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू को अधिक से अधिक मतों से जिताने की रणनीति बनाई गई। इस बैठक में सांसद, मन्त्री, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव की रणनीति को लेकर पदाधिकारियों द्वारा लगातार बैठक की जा रही है। इसी क्रम मेें मंगलवार को जिला के वाजिदपुर स्थित होटल में जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में बैठक हुई। चुनाव तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेहनत कर यूपी में भाजपा की सरकार बनवाकर इतिहास रचा है। अब जनता के प्रतिनिधियों द्वारा भी एमएलसी चुनाव के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करवानी है ताकि वर्ष 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प मजबूत हो। शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने कहा कि कोरोना काल में गरीबों को फ्री राशन देना, महामारी से बचाने के लिए फ्री में वैक्सीन लगवाना तथा खुद को हिंदू कहना आदि सांप्रदायिकता है तो हम सांप्रदायिक है। उन्होंने कहा कि बृजेश सिंह को जिताने के लिये पार्टी संगठन जो भी निर्देश देगी उसे मैं पूर्ण रूप से पालन करूँगा और प्रत्याशी को जिताने का प्रयास करूंगा। मडि़याहूं विधायक डॉ.आरके पटेल ने कहा कि इस विधान परिषद के चुनाव में सभी उपस्थित जिम्मेदार कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा लंे और पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्यासी को विजयी बनाने का कार्य करें। उन्होने कहा कि हमारी सरकार संकट के समय में मजदूरों, गरीबों तथा महिलाओं को आर्थिक मदद दी। हम वंशवाद व परिवारवाद के भरोसे नहीं बल्कि देश व प्रदेश में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं। बैठक में एमएलसी प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंसूने खुद को प्रत्याशी बनाए जाने के लिए भाजपा संगठन के साथ पीएम मोदी और योगी को धन्यवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को 70 साल तक तो सपा-बसपा ने प्रदेश को 30 साल तक लूटा। हम वंशवाद नहीं बल्कि विकासवाद के नाम पर वोट मांग रहे हैं। कार्यक्रम में आये हुये कार्यकर्ताओ का आभार जिलाध्यक्ष मछलीशहर रामविलास पाल ने की। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने की। उक्त अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, सुशील उपाध्याय, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, बांकेलाल सोनकर, हरेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष गण सुधाकर उपाध्याय, सुरेंद्र सिंघानिया, संतोष सिंह, संदीप सरोज, बृज नारायण दुबे, बृजेश सिंह, श्रीप्रकाश पांडे, राकेश शुक्ला, रमेश यादव, जिला महामंत्री गण पीयूष गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, मनोज दुबे, जिला मंत्री गण राजू दादा, उमाशंकर सिंह, अवधेश यादव, राज पटेल, विजय लक्ष्मी साहू, जयेश सिंह, सुरेश गुप्ता, राजेश सोनकर, महेन्द्र प्रजापति, जिला कोषाध्यक्ष संतोष मिश्रा ब्लाक प्रमुख गण एव जिला पंचायत सदस्य गण, आमोद सिंह, रोहन सिंह, विपिन द्विवेदी, विनीत शुक्ला, नरेन्द्र उपाध्याय, अनिल गुप्ता, प्रमोद प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
No comments