विवाहिता ने ससुराल वालों पर दर्ज कराई प्रताड़ना की शिकायत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के अंतर्गत ज्ञानीपुर भौरा ग्राम निवासिनी निशा कुमारी पति आशीष कुमार ने शिकायत किया कि उसके पति के ससुराली जनों ने निशा के पति आशीष को कहीं हटा दिए हैं या बंदी बना लिया है। पीडि़ता निशा कुमारी का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज मांग रहे हैं। इस वक्त मैं अपने मायके भंवरा ज्ञानीपुर गुजर बसर कर रही हूं। मेरी शादी कोर्ट से हुई है ससुराल वाले मारने की धमकी दे रहे हैं। मेरे पति आशीष कुमार इस वक्त पुणे में अपने सनी मामा के साथ है जब मैं फोन करती हूं। आशीष का मामा सनी कुमार मुझे गाली गलौज देता है मारने की धमकी देता है। निशा कुमारी की शादी 10 अक्टूबर हुई थी इससे पहले निशा कुमारी ने 9 मार्च को तहरीर दिया था कि ससुर अजित कुमार,सांस संगीता देवी, देवर सूरज कुमार जो ससुराल में रहने नहीं दे रहे हैं। बोल रहे हैं दहेज़ लेकर आओ और मुझे बहुत परेशान कर रहे हैं। जबकि मेरे परिवार घर के लोग मुझे रहने नहीं दे रहे हैं। पीडि़ता का कहना है कि मुझे ससुराल में रहने दिया जाए। मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं। मेरे परिवार वाले मुझे बहुत परेशान कर रहे हैं। निशा कुमारी ने केराकत कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से लगाई है न्याय की गुहार वही पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
No comments