बोर्ड की परीक्षा पहले दिन सकुशल संपंन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
परीक्षा केंद्रों का डीएम ने किया निरीक्षण,बोले नकल माफियाओं के विरूद्ध होगी कार्रवाई
जिले में तीन सुपर जोनल, सात जोनल व 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट रहे तैनात
जौनपुर। गुरूवार को जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड की परीक्षा का पहले दिन कई छात्रों को नकल करते हुए पकड़े जाने पर रिस्टीकेट किया गया। वहीं उड़नदस्ते व खुद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा की सुचिता का खास ध्यान रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने किसान आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज प्रतापगंज में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केंद्र में लगाए गए सी.सी.टी.वी कैमरों और वॉयस रिकॉर्डर के माध्यम से हो रही मॉनीटिरंग व्यवस्था को देखा। केंद्र व्यवस्थापकों को हिदायत देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों के भीतर केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकता है। नियम तोड़ने वाले केंद्र व्यवस्थापकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के अंदर यदि कहीं से भी लापरवाही बरती गई तो केंद्र व्यवस्थापक पूर्ण रूप से जिम्मेदार माने जाएंगे। गौरतलब है कि जिले में हाईस्कूल की हिंदी व इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की प्रथम पाली की परीक्षा हुई। जिनमें हाईस्कूल की हिंदी में 78962 परीक्षार्थियों का पंजीकरण था जिनमें से 5528 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं इंटरमीडिएट की प्रथम पाली में सैन्य विज्ञान की परीक्षा में 185 में से 13 छात्र अनुपस्थित रहे। सार्वजनिक इंटर कालेज मुंगराबादशाहपुर में केंद्र व्यवस्थापक द्वारा एक छात्रा शिल्पा पुत्री मुन्नालाल को नकल करते हुए पकड़े जाने पर रिस्टीकेट कर दिया गया। वहीं द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा में 75649 परीक्षार्थियों में से 4539 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सकुशल प्रथम दिन परीक्षा संपंन होने पर अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों ने राहत की सांस ली।
No comments