अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई ,चालक घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
थानागद्दी,जौनपुर। थानागद्दी मोढ़ेला मार्ग स्थित शिवरामपुर स्थित देव र्इंट भट्टे के पास सड़क किनारे अनियंत्रित हो कार पेड़ से टकरा गई । जिसमें कार सवार चालक घायल हो गया। शनिवार की देर रात अजित कुमार 21 वर्ष निवासी भैंसा चंदवक अर्टिगा कार लेकर थानागद्दी की ओर से मोढ़ेला की तरफ जा रहा था। तेज गति होने की वजह से कार शिवरामपुर के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। उसके बाद कार खाई में जा गिरी। कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार लड़ने की तेज आवाज सुनकर र्इंट भट्ठे पर बैठे भट्ठा मालिक नीरज सिंह ने मौके पर पहुंचे चालक को बाहर निकाला। उसका पैर टूट गया था। उसे उपचार के लिए वाराणसी भेज दिया।
No comments