चन्दवक पुलिस ने चोरी की बाइक, तमंचे, कारतूस के साथ एक को दबोचा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चन्दवक, जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के मार्गदर्शन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत शुभम तोदी के निकट पर्यवेक्षण में तलाश वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुये थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस ने सोनहा पोखरा मोड़ वहद ग्राम ब्राह्मणपुर के पास से पुलिस बल के सहयोग से अमर सरोज पुत्र वंशराज सरोज निवासी डीहा थाना चन्दवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल तथा एक नाजायज तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुई। उक्त के संबंध में अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी थाना चन्दवक, उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह चौकी प्रभारी बजरंगनगर, उपनिरीक्षक विभूति नरायण राय थाना चन्दवक, मुख्य आरक्षी महेन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, आरक्षी सचिन यादव, अजय प्रजापति, दीपक कुमार शामिल रहे।
Ad |
Ad |
No comments