मारपीट में आठ घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के तीन अलग अलग गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनो पक्षों से शेखवलिया गांव निवासी सुनीता (27) पुत्री स्व विश्वनाथ व गुडडी (35) पत्नी मुनेश संगम (18) पुत्री मुनेश घायल हो गए। सूचना पर पहंुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं रविवार की शाम मामूली विवाद को लेकर पडोसियों ने कौडिया गांव निवासी विरेन्द्र कुमार यादव (48) पुत्र भागीरथी यादव को पीटकर घायल कर दिया। तीसरी घटना क्षेत्र के मडवां गांव में सोमवार की सुबह बाइक की टक्कर को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने सरिता (40) पत्नी सुरेश इंदू (35) पत्नी अरु न व कर्मादेवी (69) पत्नी राम कुमार व रामकुमार (72) पत्नी स्व हरिचेतन को पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर सरिता इंदू व कर्मा देवी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वही कोतवाली पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
No comments