अतिरिक्त कक्ष निरीक्षकों की रही भरमार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बख्शा,जौनपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा में ऑनलाइन कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी की भरमार रही। अधिकांश विद्यालयों में आधे शिक्षक बैरंग वापस भेज दिए गए। ड्युटी में तमाम शिक्षिकाएं गर्भवती अवस्था में व कुछ गोद में बच्चें लिए टहल रही थी। गुरुवार की सुबह हाई स्कूल प्रथम पाली में राम लखन कान्वेंट स्कूल, राम किशोर बालिका इंटर कालेज, मां गुजराती इंटर चुरावनपुर, श्री यादवेश इंटर कालेज में जरूरत से ज्यादा शिक्षकों को मौजूदगी देखी गई। फिलहाल केंद्र ब्यवस्थापकों ने ड्युटी करने पहुँचे शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करतें हुए उन्हें तैनाती विद्यालय भेज दिया गया।
No comments