जिले में गरजा योगी का बुल्डोजर, सरकारी जमीन को कराया मुक्त | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भूमाफियाओं ने बाउंड्री कर किया था कब्जा, प्रशासन ने की कार्रवाई
जौनपुर। योगी सरकार का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम अभी हुआ भी नहीं है बावजूद इसके जिले में उनके बुल्डोजर की गरज सुनाई देने लगी है। सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे निजी उपयोग में लाने वाले भूमाफिया के खिलाफ रविवार को जिला प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया। पुलिस बल के साथ प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर उक्त सरकारी जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त कराया तो पूरे जिले में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर तहसील के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव में 3600 वर्गमीटर जमीन गाटा संख्या 187 में स्थानीय व्यक्ति द्वारा बाउंड्री कराकर बड़ा सा गेट लगाकर कब्जा किया गया था। जिसे निजी गोदाम के रूप में प्रयोग किया जा रहा था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशुनागपाल ने बताया कि जांच के बाद उक्त जमीन पर बनी बाउंड्री को बुल्डोजर से ध्वस्त कर तहसील सदर की अध्यक्षता में जमीन का कब्जा मुक्त करा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
No comments