मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत:डॉ.शैलेन्द्र | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
मरीजों को परामर्श व जांच के बाद दी गई दवाएं
सरायख्वाजा,जौनपुर। समाजसेवी स्व. त्रिभुवन सिंह स्मृति में करंजाकला ब्लॉक क्षेत्र के अतरही गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन त्रिभुवन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल की तरफ से किया गया। जिसमें विभिन्न जनपदों के एक दर्जन से अधिक चिकित्सकों ने लगभग 300 मरीजों की जांच कर दवाएं वितरित किया। किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शैलेंद्र मोहन त्रिपाठी ने कहा कि मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत। कार्यक्रम के आयोजक ने शिविर में अहम योगदान देने वाले सभी चिकित्सकों को मोमेंटो व पुस्तक देकर सम्मानित किया।नशुल्क चिकित्सा शिविर एवं औषधि वितरण कार्यक्रम में मरीजों के जांच के दौरान नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. एके सिंह व डॉ राजेश सिंह ने कहा कि शरीर का हर अंग महत्वपूर्ण होता है जिसकी नियमित जांच होनी चाहिए। मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ शशिकांत यादव ने कहा कि सिर में लगी छोटी-बड़ी किसी भी चोट की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। क्योंकि ऐसी अनदेखी आगे नुकसानदेह साबित हो सकती है। जनरल फिजिशियन एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ स्पृहा सिंह ने मधुमेह के मरीजों को नियमित जांच और पौष्टिक आहार लेने की बात कही। न्यूरो सर्जन डॉ. कुमार आशीष व डॉ.राहुल श्रीवास्तव ने सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को नियमित जांच और किसी तरह की कोई शरीर में कमी दिखने पर चिकित्सक को तत्काल दिखाने की सलाह दी। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र कुमार यादव ने मरीजों को उम्र के साथ-साथ आंखों की जांच कराने और उपचार पर विशेष ध्यान देने का परामर्श दिया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.रजनी चौरसिया व डॉ.ममता यादव ने मधुमेह रोगी महिलाओं को यदि प्रेगनेंसी में दिक्कत आ रही है तो वह लोग मामले को लेकर गंभीरता दिखाए और समय-समय पर परामर्श लेते रहें। इसके लिए उनके परिवार के लोगों को भी जागरूक होना होगा। हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. नवीन कुमार सिंह ने गठिया के मरीजों को खानपान के साथ-साथ नियमित व्यायाम पर जोर देने को कहा। जनरल सर्जन डॉ.विवेक सिंह ऑपरेशन व चोट के मरीजों को दवा के सेवन के साथ-साथ ड्रेसिंग व सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव प्रकाश मौर्य ने दातों वागले की देखभाल के लिए खानपान के बाद मुंह की सफाई पर जोर दिया। कार्यक्रम के आयोजक त्रिभुवन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉ. जयेश सिंह व मां दुर्गा जी विद्यालय के प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना ने नि:शुल्क शिविर में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी चिकित्सकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। शिविर में नितेश सिंह चेयरमैन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्धीकपुर व लाल साहब सिंह, विजय प्रकाश सिंह, एसपी सिंह,रामकुमार सिंह, बृजभूषण सिंह ,वेद प्रकाश सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह,कुमरेंद्र प्रताप सिंह ने मरीजों की जांच व दवा दिलाने में सहयोग किया। संचालन डॉ.आशीष सिंह, डॉ.उदय सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
No comments