सेंट जॉन्स स्कूल में खेली गई फूलों से होली | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा,जौनपुर। होली के पूर्व अंतिम कार्य दिवस पर सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर,में फूलों से होली खेली गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने अपने विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाओं एवं कर्मचारियों के साथ फूलों की होली खेली गई। फादर का कहना है कि भारतीय त्योहार प्रदूषण मुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण की सीख देते हैं, होली का भी यही उद्देश्य है। अनावश्यक घास-फूस,कृषि अपशिष्ट, सूखी लताओं आदि को होलिका में जलाकर पर्यावरण को साफ किया जाता है। शीत और उष्ण के संक्रमण काल में फूलों से बने रंगों से त्वचा में निखार आता है और सूखापन दूर होता है, इसके विपरीत रासायनिक रंगों से त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ता है और वातावरण को नुकसान भी होता है। हमें अपने धार्मिक त्योहारों के मूल उद्देश्य को समझना होगा तभी त्योहार की सार्थकता होगी। इस अवसर पर फादर ने विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों को सहित समस्त देशवासियों को होली की शुभकामना प्रेषित की और ई·ार से प्रार्थना की कि आनेवाला समय रोग मुक्त और खुशहाल हो।
No comments