कोटेदार पर खडंजा रास्ते पर आवागम रोकने का आरोप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
विवाद में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के चहरपुर गांव के कोटेदार द्वारा इंटरलॉकिंग लगे हुए रास्ते को रोके जाने से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर उपजिलाधिकारी से मिलकर मनबढ़ कोटेदार के खिलाफ रास्ता रोकने को लेकर शिकायत किया है। उपजिलाधिकारी ने जांच हल्का राजस्व कानूनगो को सौंप दिया है। सोमवार की दोपहर मडि़याहूँ विकासखंड के चहरपुर गांव के विनोद कुमार, कृष्णावती, आशीष कुमार, पूनम देवी, मंजू, चंपा, सुभद्रा, शिल्पा, विजय, लल्लन, किरन, जिलाजीत, कृष्णावती, मंजू समेत 20 से अधिक महिलाएं और पुरूष दलित बस्ती से तहसील मडि़याहूं पहुंचकर उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर मनबढ़ कोटेदार द्वारा रास्ता रोके जाने की शिकायत किया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 10 परिवारों का सैकड़ों लोग वर्षों से इंटरलॉकिंग द्वारा बनाए गए आम रास्ते से आते जाते थे लेकिन गांव के कोटेदार सरोज व उनका पुत्र शम्भू उपरोक्त आम रास्ते पर लोहे का गेट लगाकर आने जाने से अवरु द्ध कर दिया है। उसके साथ ही आम रास्ते पर ही अपनी बोलेरो गाड़ी खड़ी कर आने जाने वालों को धमकी दे रहे हैं। जिससे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सोमवार की सुबह दोनों पिता-पुत्र ने विनोद कुमार से रास्ते पर आने जाने के लिए मारपीट भी कर लिया लेकिन लोगों के बीच बचाव के कारण किसी तरह मामला शांत हो गया। उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा ने ग्रामीणों द्वारा दिए गए पत्र के आधार पर राजस्व कानूनगो मौके पर जाकर जांच करने के बाद अतिक्रमण हुए रास्ते को खाली कराने का आदेश दे दिया है।
No comments