सपा एमएलसी प्रत्याशी को नाले पर अतिक्रमण हटाने के लिये नोटिस | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सीआरओ ने एसडीएम व ईओ को अवैध कब्जा हटाने का दिया था निर्देश
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय कस्बे के पूरानंदलाल मोहल्ला निवासी श्रीमती नीलिमा सिंह पत्नी सन्तोष सिंह ने 22 मार्च को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उमाशंकर मल्टीसिटी हास्पिटल के संचालक डॉ.मनोज कुमार यादव टाउन एरिया कार्यालय के बगल पुरानंदलाल में स्थित नाले पर हास्पिटल की बाउंड्री बनाकर कब्जा कर लिया है। नाले की सफाई व जल निकासी न होने से गन्दा पानी जमा हो जाने से मच्छरों का प्रकोप व मच्छर जनित रोग हो रहा है। सी आर ओ ने उपजिलाधिकारी ज्योती सिंह व अधिशासी अधिकारी बृज किशोर सिंह गौड़ को तत्काल नाला भूमि खाली कराने का निर्देश दिया। अधिशासी अधिकारी ने 23 मार्च को हास्पीटल संचालक डा.मनोज को नोटिस जारी कर नाले पर अविलंब अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। जिससे नाले की सफाई हो सके। वहीं एसडी एम ने भी हल्का लेखापाल को नाले की भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया। साथ ही आरोपी को सभी अभिलेखों के साथ कार्यालय में तलब किया। इसी बीच नाले की सफाई करने गये जेसीबी को देखकर चिकित्सक को यह आशंका हुई कि जेसीबी जबर्द्स्ती हमारी बाउन्ड्रि व हस्स्पिटल गिराने आ गया है। एम एल सी प्रत्यासी डॉ.मनोज का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन राजनितिक विद्वेष वश उक्त कार्यवाही कर रहा है। हमारे ऊपर परचा वापिस करने के लिये दबाव बनाया जा रहा है।
No comments